बेतिया(प.चं.) :: 20 लाख रंगदारी मांगने के क्रम में घर पर हुई बमबारी व फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय बैरिया थाना क्षेत्र के हाट सरैया के प्रॉपर्टी डीलर मौजी लाल शाह के बदमाशों ने ₹20 लाख की रंगदारी की मांग की थी, रंगदारी अदा नहीं करने पर उनके घर पर जबर्दस्त बमबारी व फायरिंग भी की गई। घटना के बावत जानकारी मिली है कि प्रॉपर्टी डीलर ,बैरिया निवासी मौजी लाल साह से फोन करके 20 लाख की रंगदारी मांग की गई थी। अदा नहीं करने पर उनके घर पर जबर्दस्त बमबारी एवं फायरिंग की गई। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष बैरिया अमित कुमार ने भी दी है।
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफ.आई.आर के लिए दिए आवेदन में प्रॉपर्टी डीलर ने कहा है कि दो-तीन दिनों से उसके मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने ₹20 लाख रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। रात को बदमाशों ने उसके दो मंजिला भवन पर एक राउंड फायरिंग व बमबारी भी की, इससे उनके परिवार को लोग दहशत में आ गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर के घर के आसपास पुलिस के गश्ती बढ़ा दी गई है। फोन के डिटेल्स व लोकेशन खंगाले जा रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर नन बैंकिंग कंपनी चलाते हैं। आशंका जताई जा रही है इसी को लेकर बदमाशों ने उनसे रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर उसके घर पर फायरिंग व बंपर्टमेंट किया गया है।
प्रॉपर्टी डीलर, मौजी लालसा बैरिया थाना के हाट सरैया के निवासी बताए गए हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image