शहाबुद्दीन आमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह संपूर्ण जिला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय महाराजा स्टेेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, बिहार-सह-जिला प्रभारी मंत्री, मदन सहनी द्वारा 9 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय पदाधिकारी/कर्मी/गणमान्य व्यक्ति/पत्रकारगण/आम नागरिक/छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व मंत्री, मदन सहनी, जिलाधिकारी, डाॅ0 देवरे एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, निताशा गुड़िया द्वारा गणतंत्र दिवस परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।मंत्री ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम चम्पारण जिला के योगदान एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिले का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण वह जिला है जहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ, आज उसी भूमि पर राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन करते हुए मैं अपार हर्ष अनुभव कर रहा हूँ। इसके साथ ही उन्होंने जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया। मुख्य समारोह के बाद समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। विकास भवन में डीडीसी रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी, बेतिया, निताशा गुड़िया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान द्वारा अपने कार्यालय तथा आवंटित महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री द्वारा आईसीडएस विभाग अंतर्गत सेवा काल में कुल 07 मृत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के आश्रितों को 28 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान किया गया। मुख्य समारोह स्थल पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, परिवहन, बाल संरक्षण, समेकित बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि विभागों/कार्यालयों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गयी। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा निकाली गयी झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं तृतीय पुरस्कार जीविका द्वारा निकाली गयी झांकी को दिया गया।
बेतिया(प.चं.) :: 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल पर किया झंडोत्तोलन