शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण काम करें संवेदक तो विभाग उनके साथ सदा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा। उक्त बातें विनोद कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विकास विभाग ने शहर के एक निजी सभा भवन में संवेदको के समस्याओं के निदान पर चर्चा के दौरान संवेदकओं को संबोधित करते हुए कही।
आगे श्री कुमार ने कहा कि ऐसा कोई काम विभाग में काम करने वाले संवेदक नहीं करें जिससे विभाग को दंश झेलना पड़े और मजबूरी में संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करना पड़े। वही संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल नरकटियागंज ,बेतिया, ने कहा कि संवेदक विभाग के रीड होते हैं जो विभाग का उनके अच्छे काम अगर कोई संवेदक करता है तो संबंधित विभाग का ही नाम होता है। विभाग उन्हें उत्साहित करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। इसलिए संवेदको को हमेशा गुणवत्ता से समझौता कभी नहीं करना चाहिए। इस मौके पर टीए राजेंद्र प्रसाद राम और सहायक अभियंता योगेंद्र मिश्र, शमी अहमद, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, चंदेश्वरी मंडल ,राम नारायण शाह, भगवान प्रसाद एवं कनीय अभियंता में जयप्रकाश राम ,सुजीत कुमार, रामदुलार चौहान एवं विभाग के सभी कर्मी समेत सैकड़ों संवेदक मौजूद रहे।