बेतिया(प.चं.) :: अपराधियों ने दिनदहाड़े 8 लाख की लूट को दिया अंजाम

विजय कुमार शर्मा, बेतिया(प.चं.) बिहार(१४ जनवरी)। रामगढ़वा बाजार के किराना दुकानदार प्रदीप कुमार जायसवाल के स्टाप नवनित कुमार से रामगढ़वा स्टेट बैंक के मेन गेट पर से अज्ञात अपराधियो ने पिस्टल दिखा कर आठ लाख रुपये लूट लिए। मौके पर रक्सौल DSP संजय कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किये। अपर थानाध्यक्ष श्री राम राम को टीम बना कर अपराधियो के धरपकड़ का निर्देश दिया।इस बाबत किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि रामगढ़वा मेन रोड में अवस्थित स्टेट बैंक में मुंशी नवनीत कुमार को आठ लाख रुपया जमा करने के लिए भेजा गया था और मुंशी नवनीत कुमार जैसे ही स्टेट बैंक के दरवाजे के सामने अपना बाइक खड़ा कर रहा था तभी बाइक सवार तीन लुटेरों में दो लुटेरे मुंशी के बाइक के पास आकर चाभी निकाल लिए और एक पिस्टल सटा कर रुपयों से भरा आठ लाख का बैग लेकर और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। वहींं घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम राम अपने दलबल के साथ पहुंच कर अगल-बगल के थानों को सूचित किया। समाचार लिखे जाने तक अपराधियों की छानबीन जारी थी।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन