बेतिया(प.चं.) :: भारत बंद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का किया गया कोशिश

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। भारत बंद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों व मीना बाजार के स्वर्ण व्यवसायियों के द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की जबरदस्त कोशिश की गई।


इस घटना को लेकर मीना बाजार, जंगी मस्जिद, खुदा बख्श चौक, दीवार देवी चौक व लिबर्टी सिनेमा चौक पर काफी संख्या में लोगों ने टायर जलाकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया, इसके अलावा छावनी चौक ,मनुआपुल चौक, कलेक्ट्रेट चौक, मनसा टोला चौक एवं शहर के कई स्थानों पर भारत बंद के दौरान छुटपुट घटनाएं घटी हैं,मगर इस को नियंत्रण करने में जिला पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया, पुलिस उपाधीक्षक, सदर एसडीएम, विद्यानाथ पासवान, सार्जेंट मेजर, सभी थाना के थाना प्रभारी एवं नगर थाना के थाना अध्यक्ष, शशिभूषण ठाकुर व काली बाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार उनके पुलिस बल ने रोकथाम करने में जबरदस्त भूमिका निभाई।
भारत बंद के दौरान मीना बाजार के पास हुई र्घटना में स्वयं जिला पुलिस कप्तान, निताशा गुड़िया एवं अन्य पुलिस बलों के साथ, जिला के सभी पदाधिकारी का रोल बहुत ही सराहनीय रहा अगर समय पर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी गण ,जिला प्रशासन के पदाधिकारी गण ने अच्छी भूमिका निभाई और अनहोनी घटना घटने से बेतिया वासियों को बचा लिया, नहीं तो बहुत ही अप्रिय घटना घटने की संभावना बन गई थी, जिला पुलिस कप्तान, निताशा गुड़िया, सदर एसडीएम विद्यानंद पासवान, सदर पुलिस उपाधीक्षक व सभी थाना के थाना प्रभारी, पुलिस बलों ने स्थिति को नियंत्रण करने में अपनी महती भूमिका निभाई है अगर यह लोग सतर्कता से काम नहीं लेते तो इस बेतिया शहर में बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।
जिला में भारत बंद मिलाजुला कर बहुत ही सफल रहा और एन आर सी, सी ए ए, एन पी आर के विरोध में निकाला गया यह भारत बंद कई माने में सफल रहा, सभी विरोधी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता सदस्यगण लाखों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस भारत बंद को बहुत ही सफल बनाया, अधिकतर दुकानें होटल चाय पान की दुकान बड़े-बड़े प्रतिष्ठान बंद नजर आई, सभी ने मिलकर इस भारत बंध ने अपनी सक्रियता निभाई।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: बिजली बिल अब घर बैठे मोबाइल वैन के माध्यम से होगा जमा : सहायक विद्युत अभियंता
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image