बेतिया(प.चं.) ::भवन निर्माण में विरोध करना महंगा पड़ा ,पड़ोसियों से हिंसक झड़प, 5 जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का बर्वत गांव में रास्ते के समीप भवन निर्माण का विरोध करने पर पड़ोसियों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 3 महिला समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि बड़का बर्वत गांव में रास्ते के विवाद को लेकर इस तरह की घटना घटी है, जिसमें 5 लोग महिला समेत घायल हो गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि बड़का बर्वत गांव निवासी, प्रसादी महतो व उनके परिजनों के साथ घटना घटी है ,सभी लोगों को हल्के चोट लगी है, उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,पीड़ित प्रसादी महतो ने बताया कि उनके घर के आने जाने वाले रास्ते पर गांव के एक व्यक्ति भवन बनाकर खिड़की निकाल रहे थे, वह पंचायती बुलाने गांव में गए थे, घर निर्माण कर रहे लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर उनकी पत्नी शांति देवी ,पतोहु चंदा देवी, रंभा देवी ,को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित थाने पर जाकर अपने परिजनों के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है, पाटीदारी, भूमि विवाद, या मकान बनाने का मामले को लेकर गांव के मुखिया ,वार्ड सदस्य ,सरपंच एवं जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ,जिसके कारण इस तरह की घटनाएं घट रही हैं और लोग परेशानी में पड़ जा रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस भी इन लोगों को परेशान करने में पीछे नहीं रह रही है अगर इस तरह की घटना पर गांव के जनप्रतिनिधि इस मामले को निपटा दिया करते तो इस तरह की घटना नहीं घटती।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज