बेतिया(प.चं.) :: बिहार में 5 जनवरी से 15 जनवरी तक आम जन सभा को भारत सरकार द्वारा पारित कानून के प्रति जागृत करने का अभियान भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाया जाएगा अभियान

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता द्वारा उनके निजी आवास पर यह कहा गया कि आगामी 5 जनवरी 2020 को बेतिया जिला की स्वयंसेवी संस्थाओं और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वृहद नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में विभिन्न स्थानों से काफी समर्थक आएंगे, और 5 जनवरी को आयोजित महाराजा पुस्तकालय बेतिया परिसर में सभा संबोधन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा डॉ संजय जायसवाल सहित स्वास्थ्य मंत्री, बिहार मंगल पांडे के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए पूरे बिहार में 5 जनवरी से 15 जनवरी तक आम जन सभा को इस कानून के प्रति जागृत करने का अभियान भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाया जाएगा। जहां इस अभियान के तहत यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि लगभग तीन करोड़ तक प्रत्येक घरों में पार्टी के कार्यकर्ता जाकर समझाने का कार्य करेगी कि जिस कानून से भारत के किसी भी नागरिक को कोई सरोकार नहीं है। वहां विपक्षी दल पार्टी के कार्यकर्ता अपने पराजय को एक बहाना करके कि गरीबों को इसमें दिक्कतें होंगी और अल्पसंख्यकों को दिक्कतें होंगी यह भय दिखाकर एक मिथ्या प्रचार जो किया जा रहा है उस प्रचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता द्वारा विपक्ष दलों के सुनियोजित दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए यह अभियान 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाई जाएगी। वहीं इस मौके पर कार्यकर्ता सदस्यों में जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, जिला महामंत्री रवि सिंह, प्रभारी मुकेश सहाय, आनन्द सिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image