शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरुवालिया कचहरी टोला में चोरों ने अम्रुल्लाह मियां की बोलेरो गाड़ी उनके दरवाजे से रात्रि चुरा ली, गृह स्वामी के परिजनों द्वारा पीछा करने पर चोर सिरसिया अड्डा के रास्ते बोलोरो लेकर फरार हो गए। मनुआपुल थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि अम्रुल्लाह मियां की शिकायत पर गुरवलिया सीआरओ सती निवासी, भिखारी पासवान तथा पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।चोरी की गई बोलेरो बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को दिए आवेदन में अमरुल्लह मियां ने बताया है कि रात के समय वे कहीं से आए और अपनी गाड़ी को दरवाजे पर खड़ा कर सोने चले गए। जब नींद खुली तो देखा कि गाड़ी वहां नहीं थी। हल्ला करने पर ग्रामीणों ने दौड़ कर चोरों को पकड़ना चाहा, मगर बोलेरो चोर भागने में सफल रहा। पुलिस की तलाश कर रही है, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा।
बेतिया(प.चं.) :: दरवाजे पर खड़े बोलेरो को चोरों ने उड़ाया, प्राथमिकी दर्ज