बेतिया(प.चं.) :: दुर्घटना में रोजगार सेवक का पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जोरदार बाइक टक्कर होने के कारण टिकुलिया पेट्रोल पंप के नजदीक ऑटो चालक ने एक रोजगार सेवक ,रंजीत कुमार की बाइक में टक्कर मार दी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें सिरसिया मुखिया प्रतिनिधि सुभाष साह, जितेंद्र कुमार, आवास सहायक ,जितेंद्र कुमार यादव ने उठाया और फर्स्ट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है, सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है ,चिकित्सकों ने बताया के दुर्घटना में उनका पैर टूट गया है, पीओ ने संवाददाता को बताया कि घायल रोजगार सेवक नालंदा का निवासी है, पैर टूटने के कारण अस्पताल में इलाज रत है।
मोटरसाइकिल, ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअपवान अन्य सामानों से टककर होना तथा इसके माध्यम से लोगों की मृत्यु होना आम बात बन गई है, प्रतिदिन चार से पांच आदमियों की मौत की सूचना मिलना बड़ा दुखद हो रहा है। ड्राइवरों की लापरवाही घटना की जिम्मेदारी बनती है अगर ड्राइवर चाहे मोटरसाइकिल,ट्रक, ट्रैक्टर पिकअप बैन, बड़ी गाड़ी क्यों न हो, अगर संतुलित होकर कम स्पीड में ,कुछ देर से पहुंचने की इरादा बना ले तो दुर्घटना से बच सकते हैं और अगर दुर्घटना नहीं होती है तो मरने वालों की संख्या में भी कमी आ जाएगी, इस बात का ध्यान रखना होगा के ड्राइवर गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियम का पालन करें।