बेतिया(प.चं.) :: एनएच 727 हरीबटिका चौक पर धंसने से मची अफरा-तफरी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के हरी- वाटिका चौक के पासNH 727 के समीप शाम अचानक सड़क धंस गई, बीच सड़क में करीब डेढ़ फीट की चौड़ाई में 1 फीट गहरा गड्ढा बन गया, NH 727 के धसने बाद कुछ देर के लिए वहां के लोग सन्न रह गए क्योंकि इस एनएच का निर्माण हाल ही में हुआ था। देखते ही देखते वहां के लोगों की भीड़ लग गई और लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।


दुर्घटना से बचने के लिए आसपास के लोगों ने उसभाग में एक डंडा के सहारे लाल रंग का कपड़ा उक्त गड्ढे में लटका दिया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए और सवारियों के आने जाने में कठिनाई न हो। आवागमन का यह मुख्य मार्ग के पास धसने से लोगों के अंदर में निर्माण कार्य होने पर शक जाहिर किया है। चिंता जताई है कि किस परिस्थिति में इतनी जल्दी बनी सड़क को धस गई ,इस पर सरकार से मांग की गई है कि इस पर उचित कार्रवाई की जाए तथा अभिकर्ता को इससे स्पष्टीकरण की मांग की जाए के किस परिस्थिति में नई बनी सड़क को NH 727हरि वाटिका चौक के पास धस गई, लोगों का कहना है कि अगर सरकार के द्वारा आया जिला प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आम जनता इसको लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम भी कर सकती है।