बेतिया(प.चं.) :: हरियाली सेना दिल्ली द्वारा 26 जनवरी को राष्ट्रीय बैठक, 15 मार्च को अलवर राजस्थान मे निशा होम क्लब संस्थान की तरफ से 4 पुरुष होंगें सम्मानित

बेतिया(प.चं.) :: भारत के सभी राज्यों में पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हरियाली सेना दिल्ली द्वारा 26 जनवरी को राष्ट्रीय बैठक की गई। जहां उक्त बैठक में विभिन्न मुद्दों पर कार्य को पूरा करने एवं विकास की रूप रेखा देने के लिए चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ नीरज गुप्ता को हेड ऑफ बिहार चुना गया।


स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर किए गए अनेकों कार्य को देखते हुए इन्हें हरियाली सेना का हेड ऑफ बिहार चुना गया। साथ ही पूरे बिहार में पर्यावरण को लेकर विशेष रिपोर्ट तैयार की गई। डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे हेड ऑफ बिहार पद के लिए चुना गया। हम सबको एक साथ मिलकर पर्यावरण पर काम करने को लेकर तैयार रहना है, क्योंकि आने वाला समय बहुत ही कठिन भरा और दुखदाई होता जा रहा हैं जिसे हम सभी के अथक प्रयास से उस कठिन दौर को बदलने का काम करना होगा। अगर हम पर्यावरण को शुद्ध नहीं करते हैं तो हमारे आने वाली पीढ़ी को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा। इसके लिए हम सभी बिहार वासियों से आग्रह करते हैं कि वह जहां भी हैं अपने शहर एवं जिले को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण बनाने की कोशिश करें। हमारा लक्ष्य है प्रत्येक जिले के प्रखंड एवं पंचायत तक जाकर पर्यावरण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना और एक दूसरे का सहयोग लेते हुए सभी जगह पर ज्यादा की संख्या में पेड़ लगाएं साथ ही हमारा लक्ष्य है बिहार में 5000 हरियाली सेना बनाने का ताकि हरियाली सेना पर्यावरण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक कर सके और प्रत्येक जमीन पर पेड़ लगाया जा सके। मैं हरियाली सेना का आभार प्रकट करता हूं इन्होंने मुझे इस पुण्य कार्य के लिए चुना एवं साथ ही मैं पूरे बिहार वासियों का आभार प्रकट करता हूं जिनका प्यार एवं आशीर्वाद मेरे साथ है हरियाली सेना पश्चिम चंपारण के अट्ठारह प्रखंड में प्रखंड समन्वयक बनाकर कार्य करेगी। बहुत जल्द हरियाली सेना का कार्यक्रम बेतिया में होनी है। जिले के सभी साथियों से आग्रह है कि हरियाली सेना का सदस्य बने और बिहार को आगे बढ़ाये। वहीं इस क्रम में उन्होंने बताया कि 4 पुरुष जिनको 15 मार्च को अलवर राजस्थान मे निशा होम क्लब संस्थान की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। इन लोगों में सागर सौरब (समाज सेवक) पटना बिहार, डॉ नीरज गुप्ता (समाज सेवक) बेतिया, बिहार, गनेश दास (समाज सेवक), चुरू राजस्थान और रवि शुक्ल (समाज सेवक) बगहा, बिहार। इन 4 पुरुषों को वूमेन क्लब मेरी पहचान सन्स्था की ऑनर सान्धया गुप्ता (समाज सेविका) जम्मू-कश्मीर राज्य की तरफ से भी समानित किया जाएगा।