बेतिया(प.चं.) :: हिन्दू जागरण मंच बेतिया ने किया अपना 36 वां निःशुल्क भोजन वितरण

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बेतिया(प.चं.)। कोई भी सोच व्यर्थ नहीं जाती जब उसे कार्यान्वयन में लाया जाता है। जरूरत होती है उसे करने का दृढ़ संकल्प लिया जाए और कार्य के प्रति समर्पित होने की। ऐसा ही एक कार्यक्रम सोच से शुरू होकर आज बेतिया शहर के अंदर हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित होता आ रहा है निःशुल्क भोजन वितरण। समाज में कई तरह के सेवाओं का निःस्वार्थ प्रचलन है। सभी संगठन और संस्थान अपने अपने सुविधाओं के अनुसार अपना सहयोग और सेवा समाज में देते हैं। परन्तु हिन्दू जागरण मंच की एक सेवा निःशुल्क भोजन वितरण की जिसका उद्देश्य भूख पर चोट करके सबको पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन देना है।
रविवार को हिन्दू जागरण मंच ने अपना 36 वां निःशुल्क भोजन वितरण बेतिया नगर के जोड़ा शिवालय मंदिर एवं रेलवे स्टेशन परिसर में वितरित किया, जहाँ भोजन करने वालों से ना नाम पता व जाति पूछी जाती है बल्कि सिर्फ उनके बढ़ते हाथों को भोजन दिया जाता है। भोजन में *भेज पोलाव* की व्यवस्था थी जिसे बच्चे बूढ़े और जवान सभी तरह के लोगों ने निःशुल्क भोजन का लाभ उठाया और इस कार्यक्रम की सेवा भावना की सराहना भी की। हिन्दू जागरण मंच के निःशुल्क भोजन का अब प्रत्येक सप्ताह लोग इंतजार करने लगे हैं उन्हें यह आशा हो गई है कि हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक रविवार को निःशुल्क भोजन लेकर नगर में वितरित करेगी और सभी हमारे स्वादिष्ट भोजन को भरपेट खा सकेंगे।
जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल ने बताया यह कार्यक्रम आरंभ में संगठन के अधिकारियों और सदस्यों ने स्वयं सहयोग करते हुए 31 मार्च 2019 को शुरू किया था और आज समाज के सभी लोग अपनी अपनी सहभागिता इस कार्यक्रम में दे रहे हैं। कुछ अपना श्रम और कुछ अपने आर्थिक सहयोग हमारे कार्यक्रम को दे रहे हैं जिसके कारण हमारा यह *निःशुल्क भोजन वितरण*36 सप्ताह से निरंतर चल रहा है। साथ ही साथ उन्होंने निवेदन किया है कि जो भी इस कार्यक्रम में सहयोग करना चाहते हैं वो अपना सहयोग गूगलपे 9835070342 पर करके इसी नम्बर पर अपना विवरण वाटसअप कर सकते हैं।
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आप फेसबुक पेज *हिन्दू जागरण मंच बेतिया* को लाइक और फ्लोवर कर सकते हैं।
भोजन वितरण में अपने श्रम के योगदान के साथ शिवा सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय प्रमोद पटेल व नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर नीरज गुप्ता के साथ प्रांत मंत्री डब्लू सिंह, जिला मंत्री दीपक कुमार, मनीष पोद्दार, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष मोहित कुमार, नगर मंत्री राम कुमार शर्मा, कुणाल कुमार, गोलू बरनवाल, अंकित कुमार, बिट्टू यादव, निर्भय कुमार, एवं दीपू राव उपस्थित होकर अपना पूरा सहयोग इस कार्यक्रम को प्रदान किया।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image