बेतिया(प.चं.) :: हिन्दू जागरण मंच के निःशुल्क भोजन में किया पूर्ण सहयोग और वितरण

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बेतिया(प.चं.)। हिन्दू जागरण मंच द्वारा प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी नगर में जरूरतमंदों और गरीबों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण का आयोजन जोड़ा शिवालय मंदिर, लाल बाजार व रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर किया गया। आज के निःशुल्क भोजन के लिए पूर्ण आर्थिक सहयोग श्रीमती मोना जैन ने संगठन को प्रदान किया।यहाँ यह बात दें कि मोना जैन नगर के लाल बार निवासी मनीष जैन की पत्नी है और उन्होंने हाल में नीतीश चंद्रा द्वारा कार्यक्रम में 2019 का बेस्ट कैटवॉक अवार्ड प्राप्त किया किया है साथ ही वो मिसेज बिहार प्रतियोगिता में भी फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम कर बेतिया का नाम किया है। उन्होंने बताया कि कैसे आज हमारे समाज की बहुएं भी नया कीर्तिमान खड़ा करने में कामयाबी हासिल कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में उनके पति मनीष जैन ने उनकी हर संभव मदद की । उन्होंने यह भी बताया कि हर पल उनके मित्रों और परिवार के सभी सदस्यों ने उनका हौसला बढ़ाया और इस मुकाम पर पहुंचने में उन्हें हिम्मत प्रदान की। उन्होंने हिन्दू जागरण मंच की निःशुल्क भोजन सेवा की भी भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने बताया कि उन्हें इस मंच की वजह से ही गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने का मौका मिला। वो अपनी अवार्ड मिलने की खुशी बेतिया के लोगों के बीच भोजन वितरण करके मनाई साथ ही साथ उन्होंने समाज के सभी लोगों से निःशुल्क भोजन वितरण करने में हिन्दू जागरण मंच को आर्थिक व श्रम दोनों के द्वारा सहयोग देने की अपील की।