बेतिया(प.चं.) :: इनरव्हील क्लब एवं संकल्प 95 संगठन के द्वारा गरीबों में कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय इनरव्हील क्लब एवं संकल्प 95 संगठन के द्वारा इस भीषण ठंड में मानव सेवा के लिए गरीब लोगों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम किया गया ,इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सदस्य मीना तोड़ी ने संवाददाता को बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में संघ के सदस्य रेनू शर्मा ने बताया कि इनरव्हील क्लब दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,वहीं गरीबों , असहाय, वृद्ध, जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े के साथ-साथ ,मकर संक्रांति के अवसर पर गुड़ से बने लाइ के लड्डू ,चिवडा ,व गुड का वितरण किया गया, संघ के सदस्य कमल अरोड़ा ने कहा कि इनरव्हील क्लब ने हमेशा मानवता की सेवा करने का काम किया है ,इस अवसर पर इंदिरा पोद्दार, मोना पोद्दार, अर्चना कुमारी, पायल गुप्ता, रीता यादव ,रश्मि गुप्ता, पुष्पा रानी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
इसके अलावा बढ़ती ठंड को देखते हुए संकल्प 95 संगठन ने जगह-जगह कंबल का वितरण किया ,इसके तहत आईटीआई कॉलोनी स्थित,धनगड़तोली मोहल्ला व दुर्गा बाग स्थित नेटवाटोली में गरीबों के बीच कंबल बांटा गया ,संगठन सदस्यों ने इस दौरान करीब 75 कंबल का वितरण किया, इस अवसर पर सबेक गुप्ता ,मुरारीलाल मणिकांत तिवारी, जयप्रकाश, प्रणब पंकज, राजीव ,प्रदीप आदि कई सदस्य उपस्थित थे। इस भीषण ठंडी को देखते हुए कई संगठनों के द्वारा गरीब, असहाय ,वृद्ध लोगों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण के साथ-साथ खाद्य सामग्री का वितरण करना मानवता के लिए प्राण दायक है, मानवता के सेवा करना ही आज के इस युग में सबसे बड़ा धर्म है।