बेतिया(प.चं.) :: जदयू पार्टी के जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, सुरैया सहाब हुई जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिला जनता दल यूनाइटेड पश्चिम चंपारण के जिला कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। इस अवसर पर जिला के संगठन प्रभारी दीपक पटेल, जिला अध्यक्ष ,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन व विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य ,विधानसभा प्रभारी, प्रखंड प्रभारी के पद पर मनोनयन किया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष के पद पर, श्रीमती सुरैया सहाब को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता, सदस्य उपस्थित थे।
इस बैठक में संगठन प्रभारी, दीपक पटेल ,जिला अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा के अलावा सुरैया सहाब, संगठन के मीडिया प्रभारी श्याम राज, मोहन साह गोंड, असलम खान हक्की,भोला कुशवाहा, विजय राऊत, श्रीमान मिश्रा, अरुण ठाकुर, श्याम राज, रवि सोनी, माधव सिंह, मदन मोहन, भगत पटेल, जहांगीर आलम, रेखा देवी, अंजुम खातून, सज्जाद हुसैन देवराजी, देवनारायण राम, बृजेश पटेल, हृदयानंद सिंह के अलावा प्रखंड अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता तथा सदस्य उपस्थित थे।
संगठन प्रभारी दीपक पटेल एवं जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने नव मनोनीत उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष ,कार्यालय प्रभारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य पदों पर मनोनीत होने वाले सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनसे आग्रह किया कि संगठन की मजबूती और विस्तार प्रदान करने में अपना पूर्ण सहयोग दें और समय-समय पर पार्टी द्वारा आहूत बैठकों में निश्चित रूप से समय पर भाग लेने का कष्ट करेंगे ताकि पार्टी संगठित तौर पर मजबूत और एकजुट रह सके। संगठन प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने सभी नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों से निवेदन किया कि माननीय मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना एवं अन्य लाभकारी योजनाओं को लागू करने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाए ताकि जन-जन तक लाभकारी योजनाओं को आप लोगों के माध्यम से पहुंचाया जा सके।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image