शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नगर के द्वार देवी चौक, बड़ी मस्जिद, बेतिया के समीप इबरार हुसैन कि जम जम स्वीट्स दुकान का शुभ उद्घाटन समारोह बड़ी मस्जिद के इमाम साहब उमर फारूक एवं पुरानी मस्जिद के मौलाना महबूब द्वारा किया गया।जहां इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हो इनके दुकान की बनी मिठाइयों को खाया व उसका आनंद लिया। वहीं दुकान के मालिक इबरार हुसैन का कहना है कि हमारे यहां छेना की बनी बहुत सारी मिठाइयां उपलब्ध हैं ,जो कि उचित मूल्य दर पर ग्राहकों को दी जाएंगी। साथ ही साथ नमकीन, चॉकलेट्स, कोल्ड्रिंक्स एवं दूध इत्यादि भी यहां उपलब्ध की गई हैं। वहीं शुभ उत्सव एवं वैवाहिक उत्सव पर हमारे यहां से उचित दर पर मिठाइयां एवं अन्य सारी सुविधा का आर्डर भी लिया जाएगा। इबरार हुसैन साहब ने कहा ग्राहकों की संतुष्टि मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
बेतिया(प.चं.) :: जमजम स्वीट्स का भव्य उद्घाटन इमाम साहब द्वारा किया गया