शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले के विभिन्न थाना परिसरों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर दर्जनों मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। थाना स्तरीय जनता दरबार में मधुबनी थाना में 03 मामलों का निष्पादन किया गया। इसके साथ ही गोबरहिया थाना में 03, शिकारपुर थाना में 01, बगहा थाना में 01, सिकटा थाना में थाना में 01 मामलों का निष्पादन किया गया है।वहीं जिले के अन्य थानों गौनाहा, मुफस्सिल, बेतिया आदि में भी जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना गया। उक्त जनता दरबार में अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया। जिन मामलों का निष्पादन आज के जनता दरबार में नहीं हो पाया है, उसका भी निपटारा शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
बेतिया(प.चं.) :: जनता दरबार में ऑन द स्पॉट दर्जनों मामले का किया गया निष्पादन