बेतिया(प.चं.) :: जिला पत्रकार सम्मान सह कार्यशाला का किया गया भव्य आयोजन

 








शहाबुद्दीन आहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया नगर के नगर परिषद सभागार भवन में रविवार 26 जनवरी 2020 को 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला पत्रकार संघ, द्वारा जिला पत्रकार सम्मान सह कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। जहां इस सम्मान सह कार्यशाला के आयोजन के अतिथी के रूप में जिले के सभी वरीय वरिष्ठ पत्रकार सहित नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा इस आयोजन में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। वहींं इस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया जो मंचासीन अतिथियों ने उसे काफी सराहा। इस मौके पर जिले के सभी वरीय पत्रकार, कनिष्ठ पत्रकार एवं युवा पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करते हुए एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारिता की दिशा देते हुए नए मार्गदर्शन का गंतव्य सभी वरीय पत्रकार द्वारा मुख्य मार्गदर्शक दिया गया। जहां इस पत्रकार सम्मान सह कार्यशाला के आयोजन में सभी पत्रकार बंधु अपनी-अपनी बातों को रखा। साथ ही साथ कई प्रकार के गाइडलाइन भी इस पत्रकार क्षेत्र में युवा पत्रकार बंधुओं को बताया गया, की पहले के दौर में जो पत्रकारिता हुआ करती थी, वह पत्रकारिता से आला अधिकारी सहित कई ऐसे नामचीन अधिकारी गर्व से पत्रकार बंधुओं को याद किया करते थे। परंतु आज के दौर में जो पत्रकारिता हो रही है वह सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं चाटुकारिता ऐसे शब्द बनकर रह गई है। इसे अब आज के इस युवा पीढ़ी को बदलना होगा एवं वह सबब लेना होगा जिससे आज के सभी अधिकारी सहित पदाधिकारी भी समझे की हर वो पत्रकार जो प्रिंट मीडिया के हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हो, चाहे वह वेब पोर्टल आदि जैसे माध्यम के पत्रकार हो, सब पत्रकार बंधु एक बराबर हैं, और एक आवाज हो उस आवाज में वह ताकत हो जिससे आज की यह सरजमी उन्हें याद करते हुए दोहराए एवं उन्हें उनके नाम से या उनके बैनर से पहचाना जाए ऐसी अमूल्य बातों को इस पत्रकार सम्मान सह कार्यशाला में मार्गदर्शक देते हुए जिले के आए संपादक सहित वरीय संवाददाता ने प्रकाश डाला एवं नई दिशा दिखाई। इस सम्मान समारोह में आज के संपादक प्रेम चंद्र पांडे, संवर्द्धन के संपादक सह जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय दुबे, शरण स्थली के संपादक एसके राव, डॉ अमानुल्लाह, प्रभात खबर के वरीष्ठ संवाददाता मधुकर मिश्रा, दैनिक भास्कर के संवाददाता श्रीनिवास गौतम, दस्तक प्रभात के संपादक ओम प्रकाश वर्मा, न्यूज़ 9 के संपादक आशुतोष वर्णवाल, ब्रज भूषण, अवधेश शर्मा, रविन्द्र मिश्रा, संजय राव, शकील अहमद, न्यूज़ नेशन के सत्येंद्र पांडे, डीडी न्यूज़ के आशीष गुप्ता, सन्मार्ग के संपादक राजू पटेल, यू एन आई के सौरभ मिश्रा, जफिरुल हक, वकीलू रहमान, सुल्तान अहमद, शहाबुद्दीन अहमद, अतुल कुमार, अरविंद तिवारी, पवन कुमार सिंह (सहारा समय), घनश्याम, हरिकेश तिवारी, सत्येन्द्र पाठक, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, आदित्य दुबे, पवन पाठक, राकेश कुमार, मो. शकिल, प्रकाश श्रीवास्तव, मिडिया दर्शन संपादक अश्वनी कुमार सिंह, अनिल शर्मा, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाचार संकलन करने में अच्छी भागीदारी निभाने हेतु, प्रखर व जानकार रिपोर्टर के रूप में सैयद शहाबुद्दीन अहमद, जिला रिपोर्टर आदि को जिला पत्रकार संघ द्वारा वरीय पत्रकार सहित नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा सम्मानित किया गया। जहां इस कार्यक्रम में सबों का साथ व सहयोग भी सराहनीय योग्य रहा।