बेतिया(प.चं.) :: जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल प्रथम सौ छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया, बिहार। १० जनवरी २०२० को सुप्रिया सिनेमा रोड में राष्ट्रीय आजाद मंच के तत्वाधान में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल प्रथम सौ छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं प्रथम 20 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र के अलावा एक एक चंपा का पौधा भी दिया गया। छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने किया। जबकि संचालन नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बेतिया, विधायक मदन मोहन तिवारी, वरिष्ठ अतिथि चंपामय चंपारण के संयोजक दुर्गादत्त पाठक, संगठन के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र एवं विभाग संयोजक अशोक कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक मदन मोहन तिवारी ने सफल छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं और असफल छात्रों का भी हौसला बढ़ाया उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की मुख्य कड़ी है। लग्न एवं समर्पित होकर पढ़ेंगे तो भविष्य के विजेता आप होंगे। चंपारण के लिए यह गौरव की विषय है कि यहां के प्रतिभावान बच्चे हर क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहरा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ अतिथि दुर्गादत्त पाठक ने कहा कि चंपारण में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत प्रतिभा को पंख लगाने की है। इस तरह के प्रतियोगिताओं से छात्रों में बौद्धिक ज्ञान के साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी छात्रों का अनुभव बढ़ता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने संगठन के कार्यों एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में से एक हज़ार छात्र-छात्राओं का मौखिक एवं लिखित परीक्षा लिया गया था। जिसमें प्रथम 100 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया है। मंच इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग संयोजक अशोक कुशवाहा ने कहा कि मंच समय-समय पर छात्र हित में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहता है पुरस्कार अच्छे व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। इनके अलावा नौतन अध्यक्ष मनोज सोनी, नगर अध्यक्ष विकास आर्य, नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर ममता कुमारी, निता कुमारी, शैलेश कुमार यादव, विपिन कुमार,चं दन कुमार, अर्जुन कुमार, अभिनव कुमार, राज कुमार सोनी, सनोज कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।