बेतिया(प.चं.) :: जिले में मानव श्रृंखला निर्माण को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। आज 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में मनाए जाने वाले मानव श्रृंखला को सफलतापूर्वक जिला में संपन्न किया गया। जहां इस कार्यक्रम को जिले के मुख्य द्वार जिला समाहरणालय के परिसर से प्रारंभ करते हुए हरवाटिका चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन चौक एवं छावनी से होते हुए मनुआपुल के रास्ते कुड़िया कोठी तक इस मानव श्रृंखला निर्माण को कतार बद्ध सभी जिला अधिकारी, पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ताओं में भाजपा एवं जदयू सहित रोटरी क्लब सदस्यगण, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सदस्य गण एवं नगर परिषद ,बेतिया के अधिकारी सहित नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया एवं जिला अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, जिला अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार एवं डीपीआरओ अरुण कुमार सहित जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं ने भी इस मानव श्रृंखला निर्माण में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।
जिला में मानव श्रृंखला का आयोजन तो किया गया मगर जैसा होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ कई जगह पर श्रंखला में टूट पाया गया और लापरवाही भी नजर आए, प्रशासन के स्तर पर भी लापरवाही देखने को मिली, केवल समाहरणालय परिसर में मानव श्रृंखला का बेहतर प्रदर्शन किया गया ,समाहरणालय परिसर में रंगोली का भी आयोजन किया गया,मगर अन्य स्थानों पर जैसा होना चाहिए था ,विगत वर्षों के भांति वैसा नजर नहीं आया, इसका मुख्य कारण यह समझ में आ रहा है कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों के द्वारा इसका बहिष्कार किया गया है जिसके कारण शिक्षक और छात्र- छात्राएं की उपस्थिति नदारद रही, जिसके कारण मानव श्रृंखला लगभग टाय टाय फिश होकर रह गया। मानव श्रृंखला में प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थी, जिसमें संतरे सा बालिका उच्च विद्यालय ,सेंट माइकल, सेंट जोसेफ विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित थी।
इस मानव श्रृंखला में रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वारा भी भाग लिया गया ,जिसमें सभी रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति के सदस्य एवं लाइफ मेंबर शामिल थे,इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के अध्यक्ष, जगदीश किसान व सचिव जगमोहन प्रसाद उपस्थित थे,तथा साथ ही जिला जदयू के सभी पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी के सदस्य उपस्थित थे, जिसमें जिला अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ,उपाध्यक्ष, सुरैया सहाब, कार्यालय प्रभारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नासिर अली खान, देवनारायण राम, असलम खान हक्की, विजय कश्यप, श्याम राज के अलावा अन्य पार्टी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे। नगर परिषद बेतिया के अध्यक्ष, गरिमा देवी सिकारिया, तथा उनके पति रोहित सिकारिया, कार्यपालक पदाधिकारी, विजय उपाध्याय, जेई, सुजल सुमन एवं अन्य कार्यालय कर्मी मानव श्रृंखला में उपस्थित थे।
19 जनवरी 2020 को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मानव श्रृखंला के अनुशरण में मदर लालपरी गुप्ता हैण्डीकैप्ड फाउंडेशन, बेतिया के सदस्यों द्वारा मानव श्रृखंला में चेन बनाकर दिव्यांग जनो द्वारा समाज में जल जीवन हरियाली, दहेज़ प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और दिव्यांग जन रोजगार स्वावलंबन उन्मूलन के लिए किया गया। जिसमे बिहार के दिव्यांग जनो के द्वारा विभिन्न जगहों पर सरकार के इस मानव श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये और दिव्यांग जनो ने सरकार से जल जीवन, हरियाली ,मद्यनिषेध, दहेज़ प्रथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ साथ दिव्यांग जनो के जीवन में भी रोशनी जलाने के लिए इसमे भाग लिया गया। प्रिंस गुरूदेव ने कहा कि जल हीं जीवन है...जल है तो कल है..जल नही तो कल नहीं।कामेश्वर कुमार, अमित कुमार ,आदित्य कुमार एवं अन्य प्रखंडों के दिव्यांग जन इसमे उपस्थित हुए।