शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय एमजेके कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा कॉलेज के कर्मियों पर चोरी का इल्जाम लगाना महंगा पड़ गया, इसी क्रम में कर्मियों ने देर शाम उनके कक्ष में ही बंधक बना दिया, इस दौरान कर्मियों ने प्रशासनिक भवन में भी तालाबंदी कर दी तथा प्राचार्य कक्ष में पहुंचकर हंगामा करने लगे।
कॉलेज कर्मी विदेश्वर राय व कॉलेज कर्मचारी संघ के सचिव सुरेश महतो ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के प्राचार्य हरिनारायण ठाकुर अपने योगदान के बाद से ही कर्मियों के साथ सौतेला व परेशान करने वाला व्यवहार कर रहे हैं हद तो यह है कि अब उन्होंने हम पर कॉलेज में हुई चोरी का भी आरोप लगा दिया है , हद तो यह है कि अब उन्होंने हम पर कॉलेज में हुई चोरी का आरोप भी लगा दिया है ,यह ज्यादती नहीं चलेगी, इनको अपना आरोप वापस लेना होगा ,काफी लंबे समय से हम कॉलेज में नौकरी कर रहे हैं लेकिन आज तक ऐसा घृणित कार्य नहीं किया गया है, ठाकुर ने कहा कि कार्यालय कर्मी शुरू से ही कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे हैं ,इधर कॉलेज में हंगामे के बाद प्राचार्य को बंधक बनाने की सूचना सदर एसडीएम, विद्या नाथ पासवान को मिली तो वह तुरंत कॉलेज कैंपस पहुंचे और प्रशासनिक भवन का ताला खुलवाया तथा प्रचार से हंगामे के संबंध में जानकारी ली, कर्मियों ने बताया कि वह भी अपनी बात एसडीएम से करना चाहते हैं , मगर एसडीएम साहब ने कर्मियों की बात की अनसुनी कर दी।