बेतिया(प.चं.) :: लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होती रहे इसके लिए लोकतंत्र को मजबूत बनाना आवश्यक है।


लोकतंत्र को मजबूती देश की जनता के मत से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदता दिवस मनाने का उदेश्य युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। इस साल मतदाता दिवस का थिम है, निर्वाचन साक्षरता-सशक्त लोकतंत्र। वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में अपनी भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को अपने मत का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए और ऐसी सरकारें, प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए जो देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।
इसके पूर्व जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। इस समारोह में अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), हरिनारायण पासवान, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विद्यानाथ पासवान, निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार, डीपीआरओ, अरूण कुमार, डीसीएलआर, सुधांशु शेखर, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिलास्तरीय पदाधिकारी, समाहरणालय कर्मी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, सुनील अरोड़ा द्वारा मतदाताओं को दिये गये संदेश का प्रसारण किया गया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मतदाता सबसे महत्वपूर्ण है, लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व है। उन्होंने 18 साल की उम्र के सभी युवक-युवतियों से अपना नाम वोट लिस्ट जोड़वाने तथा मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। वहीं समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 देवरे द्वारा “राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे“, की शपथ भी दिलायी गयी। मतदाता दिवस समारोह में 18 साल की उम्र पूर्ण कर चुके नए निर्वाचकों के बीच इपिक का वितरण भी किया गया। जिन नए निर्वाचकों को इपिक का वितरण किया गया उनमं नगमा खातून, साजदा प्रवीण, सलीमा खातुन, फरहीन प्रवीन, नाजरीन प्रवीन, केहकशा फिरोज, बबिता कुमारी, जेबा अंजुम, सादिया तहरिम, मोहम्मद इमरान, सिब्बु अंसारी आदि के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर नए निर्वाचकों को “मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान के लिए तैयार हैं“, अंकित बैज भी दिया गया। लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 देवरे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रातः 8.30 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इस प्रभातफेरी में जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।