बेतिया(प.चं.) :: मानव श्रृंखला में शत-प्रतिशत भागीदारी का संदेश देने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के बीच पतंगबाजी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जल जीवन हरियाली एवं मानव श्रृंखला में शत-प्रतिशत भागीदारी का संदेश देने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के बीच पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,इस आयोजन में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, पतंग व लटाई की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन की ओर से किया गया था ,हालांकि कुछ प्रतिभागी अपने साथ पतंगव लताई को लेकर आए थे ,लगभग डेढ़ घंटे तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पेच लड़ा ने व पतंग काटने को लेकर सभी प्रतिभागी अपनी अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया ,इस दौरान प्रतिभागियों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव थे, प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर एसडीएम ,विद्या नाथ पासवान ,एसडीएम नरकटियागंज ,चंदन चौहान डीपीओ ,संजीव कुमार ,स्कूल की प्राचार्य, सुधारानी सहित जिला स्तर पर बनाए गए कोषांग के सदस्य,शमी मारा ,उर्वशी कुमारी, व विपिन स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं, राजेश ,मोहन ठाकुर, राजीव रंजन ,अनिल कुमार ,डॉ विनीता, डॉक्टर सुमन सिंह आदि उपस्थित थे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले नवी कक्षा की छात्र, करण कुमार को प्रथम ,मोहित कुमार को द्वितीय व मनीष कुमार को तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया।