बेतिया(प.चं.) :: पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स- पोलियो अभियान का हुआ उद्घाटन : सिविल सर्जन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन सिविल सर्जन, डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बच्चे को दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाकरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्तरवारी पोखरा बेतिया में की गई, इस अवसर पर डीआईओ, डॉक्टर किरण शंकर झा ,बेतिया प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र की पूनम सिन्हा द्वारा भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।


डॉ पूनम सिन्हा द्वारा बताया गया कि बेतिया में कुल 46630 घरों, 22इंट भट्टा, 3 बंजारा स्थल,32,ट्रांजिट स्थल का भ्रमण कर 54048 बच्चों को खुराक पिलाकर आरक्षित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए कुल शहर में 60घर- घर भ्रमण दल ,32 ट्रांजिट दल,28 पर्यवेक्षक, तथा ग्रामीण में 35-35 घर-घर दल तथा 11 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। सिविल सर्जन ने संवाददाता को बताया कि उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सभी पूरी निष्ठा से कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं, जिससे एक भी बच्चा खराक लेने से वंचित ना रह सके। उक्त अवसर पर SMC यूनिसेफ , रिजवी रेजी एडविंन ,नकी जाफरी, यूनिसेफ बीएमसी, आनंदकुमार, यूएनडीपी, अरविंद आनंद एस एन ओ डब्ल्यू एच ओ, अंकुर नायक, पीएचसी बेतिया राहुल झा, अंदलीब अख्तर, एएनएम आशा देवी आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image