शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। पटना उच्च न्यायालय ने बेतिया व्यवहार न्यायालय में पोक्सो एक्ट के मामलों की त्वरित निष्पादन को लेकर आदेश निर्गत किया है। इस आदेश के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने के पहल तेज कर दी गई है ,व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष न्यायालय के लिए अलग ब्लॉक बनाने की बात कही गई है ,ब्लॉक बनाना संभव नहीं होने की स्थिति में व्यवहार न्यायालय परिसर के बाहरी भाग में बनाने की बात कही जा रही है। सचिव मदन कौशिक ने भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव व जिला प्रशासन से भूमि संबंधित रिपोर्ट मांगी है ,सरकार के सचिव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने व्यवहार न्यायालय परिसर में ब्लॉक संबंधित जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
भूमि संबंधित मामला का निपटारा हो जाने के बाद पोक्सो एक्ट में फास्टट्रैक विशेष न्यायालय के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा ,इसके हो जाने से पोक्सो एक्ट में जल्दी सुनवाई का रास्ता आसान हो जाएगा, जिससे इस कानून के तहत हुए दर्ज मुकदमों की सुनवाई अधिवक्ताओं एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को फैसला सुनाने में बड़ी आसानी होगी।
बेतिया(प.चं.) फास्ट ट्रैक कोर्ट में पॉक्सो एक्ट से संबंधित मुकदमों का होगी सुनवाई, विशेष न्यायालय का होगा निर्माण : उच्च न्यायालय