बेतिया(प.चं.) :: रेड क्रॉस की टीम ने बांटा अनाथालय में कंबल

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया रेड क्रॉस के प्रबंधक समिति के सदस्यों ने नौतन प्रखंड के कुंजलही पंचायत अवस्थित म एक अनाथालय में भीषण ठंड को देखते हुए अनाथ बच्चों के बीच कंबल का वितरण का कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के प्रबंध समिति सदस्य ,डॉ हिरदया नारायण प्रसाद ,सैयद शकील अहमद, शतेंदर शरण अधिवक्ता, सुरेश प्रसाद वर्मा,अधिवक्ता तथा आजीवन सदस्य सैयद शहाबुद्दीन अहमद की उपस्थिति में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर यतीमखाना के प्रधानाध्यापक,मौलाना मुर्तजा के अलावा, शेख रउफ आलम, सचिव ,शेख जहांगीर ,अध्यक्ष, शेख मनसूर कोषाध्यक्ष एवं शेख नूर आलम व शेख लालबाबू सदस्य के अलावा पंचायत के कई लोग उपस्थित थे, सबों ने इस भीषण ठंडी में बच्चों के लिए कंबल को पाकर बड़ी प्रशंसा की, इसके अलावा इस अनाथालय में और भी कमियों को उजागर किया तथा अनुरोध किया के बाउंड्री वाल और शौचालय, मूत्रालय का भी प्रबंध करने की कृपा की जाए ताकि बच्चों के लिए आसानी हो सके। विदित हो कि नौतन प्रखंड के कुंजलाही पंचायत के इस अनाथालय के क्षेत्र में पूर्व विधायक मनोरमा देवी एव डॉक्टर हिर्देयानारायण प्रसाद का अपना आवास भी है, इसके अलावा इस अनाथालय से इन लोगों का गहरा संबंध भी है इसके विकास के लिए यह लोग हमेशा प्रयत्न रहते हैं, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद वर्मा एवं अधिवक्ता सत्येंद्र शरण की पहल पर इस अनाथालय में बहुत कुछ किया गया है और आगे भी करने की उनकी मंशा नजर आ रही है ताकि इस अनाथालय का और उनके बच्चों का चतुर्दिक विकास हो सके। इस अनाथालय को बेतिया रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बच्चों के लिए 20 कंबल एवं मच्छरदानी आवांटित किया गया है ताकि इन यतीम बच्चों को इस भीषण ठंडी से बचाया जा सके।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(प.चं.) :: महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Image
मिर्जापुर :: नहर सफाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक व 5 कृषकों से लेना होगा प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई का कराएं ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग :: जिलाधिकारी
Image
बेतिया(प.च.) :: चार करोड़ से ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सागर पोखरा के किनारे वाकिंग ट्रैक, केआर स्कूल रोड व संत घाट रोड का किया जाएगा निर्माण : गरिमा सिकारिया
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image