बेतिया(प.चं.) :: रेड क्रॉस की टीम ने बांटा अनाथालय में कंबल

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया रेड क्रॉस के प्रबंधक समिति के सदस्यों ने नौतन प्रखंड के कुंजलही पंचायत अवस्थित म एक अनाथालय में भीषण ठंड को देखते हुए अनाथ बच्चों के बीच कंबल का वितरण का कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के प्रबंध समिति सदस्य ,डॉ हिरदया नारायण प्रसाद ,सैयद शकील अहमद, शतेंदर शरण अधिवक्ता, सुरेश प्रसाद वर्मा,अधिवक्ता तथा आजीवन सदस्य सैयद शहाबुद्दीन अहमद की उपस्थिति में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर यतीमखाना के प्रधानाध्यापक,मौलाना मुर्तजा के अलावा, शेख रउफ आलम, सचिव ,शेख जहांगीर ,अध्यक्ष, शेख मनसूर कोषाध्यक्ष एवं शेख नूर आलम व शेख लालबाबू सदस्य के अलावा पंचायत के कई लोग उपस्थित थे, सबों ने इस भीषण ठंडी में बच्चों के लिए कंबल को पाकर बड़ी प्रशंसा की, इसके अलावा इस अनाथालय में और भी कमियों को उजागर किया तथा अनुरोध किया के बाउंड्री वाल और शौचालय, मूत्रालय का भी प्रबंध करने की कृपा की जाए ताकि बच्चों के लिए आसानी हो सके। विदित हो कि नौतन प्रखंड के कुंजलाही पंचायत के इस अनाथालय के क्षेत्र में पूर्व विधायक मनोरमा देवी एव डॉक्टर हिर्देयानारायण प्रसाद का अपना आवास भी है, इसके अलावा इस अनाथालय से इन लोगों का गहरा संबंध भी है इसके विकास के लिए यह लोग हमेशा प्रयत्न रहते हैं, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद वर्मा एवं अधिवक्ता सत्येंद्र शरण की पहल पर इस अनाथालय में बहुत कुछ किया गया है और आगे भी करने की उनकी मंशा नजर आ रही है ताकि इस अनाथालय का और उनके बच्चों का चतुर्दिक विकास हो सके। इस अनाथालय को बेतिया रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बच्चों के लिए 20 कंबल एवं मच्छरदानी आवांटित किया गया है ताकि इन यतीम बच्चों को इस भीषण ठंडी से बचाया जा सके।