बेतिया(प.चं.) :: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण का अभियान 23 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले में पेंशन धारियों को मिलने वाली सुविधा को उनके जीवन प्रमाणीकरण का कार्य को अभियान के रूप में लेकर 23 जनवरी से 23 फरवरी तक जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य होना सुनिश्चित किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत पेंशन धारियों का आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से बायोमेट्रिक आधारित जीवन प्रमाणीकरण करने का निर्देश सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के द्वारा दिया गया है, इसके लिए प्रखंडों में पंचायत वार रोस्टर तैयार कर निशुल्क प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा ,लाभुक को सुरक्षा से अपने निकटवर्ती सीएससी अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं, ने लिए अधिकतम ₹5 का शुल्क सीएससी को भुगतान करना होगा, प्रत्येक प्रखंड में निर्धारित अवधि के लिए पंचायत में पंचायतवार कार्यपालक सहायक नियुक्त किए जाएंगे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है ,पंचायत इसके अतिरिक्त स्थापना की जाएगी सभी काउंटरों पर एक कंप्यूटर और लैपटॉप व इंटरनेट कनेक्शन के साथ रखा जाएगा यह भी निर्देश दिया गया है कि जीवन प्रमाणीकरण के लिए पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, शिविर में प्राथमिक उपचार सहित पेयजल व्यवस्था व सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।