बेतिया(प.चं.) :: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण का अभियान 23 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिले में पेंशन धारियों को मिलने वाली सुविधा को उनके जीवन प्रमाणीकरण का कार्य को अभियान के रूप में लेकर 23 जनवरी से 23 फरवरी तक जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य होना सुनिश्चित किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत पेंशन धारियों का आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से बायोमेट्रिक आधारित जीवन प्रमाणीकरण करने का निर्देश सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के द्वारा दिया गया है, इसके लिए प्रखंडों में पंचायत वार रोस्टर तैयार कर निशुल्क प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा ,लाभुक को सुरक्षा से अपने निकटवर्ती सीएससी अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं, ने लिए अधिकतम ₹5 का शुल्क सीएससी को भुगतान करना होगा, प्रत्येक प्रखंड में निर्धारित अवधि के लिए पंचायत में पंचायतवार कार्यपालक सहायक नियुक्त किए जाएंगे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है ,पंचायत इसके अतिरिक्त स्थापना की जाएगी सभी काउंटरों पर एक कंप्यूटर और लैपटॉप व इंटरनेट कनेक्शन के साथ रखा जाएगा यह भी निर्देश दिया गया है कि जीवन प्रमाणीकरण के लिए पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, शिविर में प्राथमिक उपचार सहित पेयजल व्यवस्था व सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image