मनोज पाण्डेय, हाटा, कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की बाल विकास परियोजना हाटा के आंगनबाडी केंद्र पिपरी पर पोषण चौपाल का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में शासन द्वारा नोडल अधिकारी श्री एम.देवराज (आई.ए. एस.) प्रबंध निदेशक, उ.प्र. पावर कॉपरेशन के द्वारा गर्भावस्था की प्रथम त्रैमास पूर्ण कर चुकी महिलाओं की गोद भराई की गतिविधि पूर्ण कर की।आंगनबाडी केंद्र के एक बच्चे का अन्नप्राशन के साथ केक काटकर एक बच्चे का जन्मदिन भी मनाया गया। नोडल अधिकारी ने समस्त ग्रामवासियों से कुपोषण को दूर भगाने के लिए सहयोग की अपील की।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा स्कूल न जाने वाली किशोरियों के परिवारों के सदस्यों को बुलाकर उन्हें विधायलय में भेजने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
कुशीनगर :: आंगनबाडी केंद्र पिपरी पर पोषण चौपाल का किया गया आयोजन