आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। नगर पालिका परिषद पडरौना द्वारा हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था को लेकर आज बेलवा चुंगी से लेकर कसेरा टोली चौराहे तक अलाव को लेकर हाथी का दांत दिखाई देता नजर आया।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष द्वारा अलाव को लेकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है लेकिन पडरौना नगर के बेलवा चुंगी से लेकर कसेरा टोली चौराहे तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं देखी गई। वहीं शिवाला मंदिर के पास कुछ मोहल्ले वासियों द्वारा आपस में चंदा लगाकर अलाव की व्यवस्था की गई ताकि आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से निजात मिल सके। इस दौरान संतोष, सुनील मद्धेशिया, रंजीत, विनोद, जीतेंद्र, चंदन, सत्येंद्र सिंह, रामायण मद्धेशिया, प्रमोद, शिवम व सोनू सोनी ने बताया कि हम सभी मोहल्ले वासी आज कई दिनों से आपस में चंदा लगाकर लकड़ी खरीदकर अलाव की व्यवस्था किए हैं ताकि मुहल्लेवासियों सहित आने जाने वाले लोगों को ठंड से निजात मिल सके। जबकि सरकार द्वारा ठंढ़ से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था के लिये बजट की भी व्यवस्था की जाती है।