आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। सेन्ट जेवियर्स स्कूल पड़रौना में उपस्थित प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी इन्द्रजीत वर्मा व श्यामसुंदर यादव और फायरमैनोंं द्वारा तथा आपदा विशेषज्ञ रविप्रताप राय व यातायात प्रभारी परमहंस यादव सहित आपात काल के समय आग, भूकम्प और बाढ़ से बचाव तथा रेस्कयू मॉकड्रिल, अग्नि दुघर्टनाओं से प्राथमिक स्तर पर कैसे निपटा जाय तथा गैस की आग से बचाव के सम्बन्ध में व यातायात नियमों को विस्तार से बताया गया।बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात की देखरेख में प्रभारी यातायात परमहंस, एचसीटीपी अखिलेश यादव, होमगार्ड बृजेश मिश्र, लहरी दुबे इत्यादि द्वारा दिनाँक 16 जनवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन सेंट जेवियर स्कूल पडरौना कुशीनगर में स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की मौजूदगी में यातायात जागरूकता अभियान की गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही जनपद के अग्निशमन अधिकारी द्वारा आग से सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।वहीं आग लगाकर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्यूसर) को चलाने की विधि का सजीव अभ्यास कराया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा गैस की आग को बुझाने का कार्य किया गया। जनपद आपदा वैज्ञानिक द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा प्रभारी यातायात, जनपद आपदा विशेषज्ञ तथा अग्निशमन अधिकारी को सम्मानित किया गया।
कुशीनगर :: अधकारियों ने संयुक्त रूप से आपात काल के समय आग, भूकम्प और बाढ़ से बचाव तथा रेस्कयू मॉकड्रिल, अग्नि दुघर्टनाओं से प्राथमिक स्तर पर कैसे निपटा जाय तथा गैस की आग से बचाव के सम्बन्ध में व यातायात नियमों के बारे में गोष्ठी के माध्यम से किया जागरूक