कुशीनगर :: भ्रष्ट अधिकारी और पेट्रोल टंकी के संचालक द्वारा मिलीभगत से की जा रही है पेट्रोल की चोरी

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। बीते दिनों पडरौना के पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल चोरी का मामला उस समय प्रकाश में आया जब गाड़ी के सात लीटर की टंकी में पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा साडे आठ लीटर पेट्रोल भरने का मामला प्रकाश में आया। जबकि  कुछ दिनों पहले भी घाटतौली का अंदेशा लगाया जा चुका था लेकिन  अधिकारियों के कान पर जूं रेंगनता नजर नहीं आ रहा।  अब जनता क्या करें, जनता तो अपने पैसे का पूरा सामान चाहती है लेकिन यह भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट व्यापारी मिलकर इस देश को लूटने में पूरे सिस्टम को तार-तार कर रखा है। अब देखते हैं की इस भ्रष्ट पेट्रोल टंकी के मालिक के विरुद्ध सरकार के यह नुमाइंदे क्या करते हैं, जांच में लीपापोती करते हैं या कार्यवाही करते हैं, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा।


बताते चलें कि सोमवार की शाम पडरौना नगर में स्थित एचपी कम्पनी के एक पेट्रोल पम्प पर घटतौली करने का बड़ा मामला पकड़ में आया। मामले में खास बात ये थी कि मोटरसाइकिल की टंकी की क्षमता से अधिक पेट्रोल भरने की बात कहकर पैसा वसूलने का प्रयास पम्प कर्मी ने किया। मामले में जब शिकायतकर्ता ने मंगलवार को तहसील दिवस में अपनी अर्जी दाखिल की तो उनके शिकायत के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर एचपी कम्पनी के एरिया मैनेजर, जिला पूर्ति विभाग के तहसील निरीक्षक और बांट माप अधिकारी की एक टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए गयी। इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही।


विशाल सिंह, शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थनापत्र में कहा है कि मेरे मोटरसाइकिल के टंकी की क्षमता साढ़े सात लीटर की है। जबकि पहले से एक लीटर तेल भी था, लेकिन जब मैंने टंकी फुल कराया तो पम्पकर्मी ने आठ लीटर से अधिक तेल भरकर पैसे की मांग की।  मैंने टंकी खोलवाकर सारा तेल मैनेजर के सामने निकलवा दिया तो साढ़े सात लीटर तेल ही निकला, मैंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त मामलेे के बारे में रामकेश यादव, एसडीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय टीम बनाकर जांच करवाई जा रही है, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image