कुशीनगर :: डीएम ने सूरतछपरा के प्रधान व विकास सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर मांंगा जबाब

मनोज पाण्डेय, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्रामपंचायत सूरत छपरा में एक आरटीआई के तहत जिलाधिकारी के निर्देश में जिला विकास अधिकारी की जांच आख्या पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने ग्रामप्रधान व विकास सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। तय समय मे जबाब न मिलने की सूरत में वित्तीय अधिकार सीज हो सकता है ।
बता दें कि उक्त ग्रामपंचायत में हुए विकास कार्यो की जांच की मांग करते हुए गोरखपुर निवासी रवि प्रकाश दुबे ने जन सूचना अधिकार के तहत सूचना की मांग की थी जिसके क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर नामित जांचअधिकारी जिला विकास अधिकारी कुशीनगर ने स्थलीय जांच कर सौपे रिपोर्ट में स्वच्छ शौचालय के मद में गुणवत्ताहीन एवं अपूर्ण शौचालय बनाये जाने के कारण पैतीस हजार रुपये की वसूली, मनरेगा के तहत पोखरे पर वृक्षारोपण कार्य के मद में सत्रह हजार एक सौ दो रुपये की वसूली,ड्रेन की सफाई के मद में 38 हजार रुपये खर्च का फोटोग्राफ व पत्रावली प्रस्तुत न कर पाने से इस धन राशि की वसूली व दवहिया से ताल तक चकमार्ग की भराई के मद में खर्च 62 हजार रुपयों की वसूली प्रस्तावित करते रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी।जिसके आलोक में जिलाधिकारी कुशीनगर ने गत 6 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब माँगा है साथ ही चेताया है कि अन्यथा की दशा में प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज कर ग्राम प्रधान व सचिव से रिकवरी की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया विनय दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में है,निर्देश के तहत कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
नालंदा :: रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने पीएम और सीएम का फूंका
Image