सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। शनिवार सुबह कप्तानगंज क्षेत्र के सुधयानी रेलवे ढाला के पास एक स्कूल बस पलट गया जिसमें सवार 20 बच्चे घायल हुये।
जिन्हें ग्रामीणों ने कप्तानगंज सीएचसी भेजवाया, जिसमे 19 बच्चों को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया वही एक बच्चें को गोरखपुर रेफ़र किया गया है। जिसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक राजु कुमार मिश्र घटना का जायजा लिया।जानकारी के अनुसार कप्तानगंज के क्रिसेंट इंगलिश स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, जब बस कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर सुधयानी रेलवे ढाला के पास सड़क किनारे छोटी नहर में अनियंत्रित होकर पलट गयी।वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर बस चलाने के दौरान मोबाइल से बात कर रहा था।कोहरा होने के वजह से बस अनियंत्रित हो गयी।
कुशीनगर :: ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस पलटी, मौके पहुंचे एसपी