कुशीनगर :: एटीएम से पैसे निकालने में एसबीआई ने किया बदलाव, आज से नियम लागू

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। अगर आप स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड प्रयोग करते है तो आपके लिये ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है।नये वर्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने ०१ जनवरी से एटीएम से पैसा निकालने के नियम में बदलाव किया है।जिसके तहत अगर आप ₹ 10 हज़ार से अधिक निकासी करने पर आपको OTP नंबर दर्ज करना होगा।बैंक ने यह नियम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड रोकने के लिये कदम बताया है।जो 12 घंटे के लिये कार्य करेगा, यानी रात के 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक अगर आप 10 हजार रुपये की निकासी करते है तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करना होगा तभी पैसा निकाल पायेंगे। वहींं दूसरे बैंकों के एटीएम कार्ड से निकालने पर कोई बाध्यता नही है।