कुशीनगर :: गन्ना तौल पर किसानो ने लगाई ऱोक, बड़ी मसक्कत से कराया मामले का निस्तारण 

मनोज कुमार पांडेय, कुशीनगर। जिले के नेबुआ रायगंज गन्ना तौल सेन्टर पर किसानों नेंं सुबह से ही ऱोक लगा दी। इसका कारण गन्ना भुगतान और समय से गन्ना लोडिंग न होने और ट्रांसपोर्टरों की कमी को बताया गया। वहीं एक दिन में चार से पांच ट्राला ही गन्ना लोड कर भेजते हैंं। जबकि एक दिन में 12 से 13 ट्राला लोड होना चाहिए लेकिन यहाँ के ट्रांसपोर्टर दिनेश गुप्ता द्वारा लापरवाही बरतते हुए किसानोंं का गन्ना एक दिन में चार ट्राला ही भेजा जाता था और जब किसान समय से किसान अपना गन्ना गिरा सके और न समय से भुगतान पा सके तो गन्ना बोने का कोई मतलब ही नहीं रहा। इन सभी समस्याओंं को देख कर यहाँ के किसान मजबूर हो 2 बजे तक गन्ना तौल नहीं होने दिया। जब सीनियर केन मैनेजर एस पी राय और जीएम ओ पी पाण्डेय सहित भाजपा नेता नरायनपुर के आनंद तिवारी ने किसी तरह बड़ी मसक्कत से इस मामले का निस्तारण कराया।


Popular posts
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: अपर आयुक्त ने कमिश्नरी में दिलाई शपथ
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित
Image