डॉ0 सिंह ने कृषकों से कुल कितने ट्यूवबेल, की आवश्यकता है कि लिखित रूप में पत्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी ताकि तदअनुसार शासन से डिमाण्ड की जा सके। उन्होंने किसानों की प्रत्येक समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी कृषकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अलावा भी यदि कोई समस्या संज्ञान में आती है तो लिखित रूप में उपलब्ध कराएं निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस. के सिंह, उपायुक्त उद्योग अभय कुमर सुमन, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ भरत राम, नहर, ट्यूवबेल, सिचाई, निबध्ांक सहकारिता वी0के0 मिश्रा, उद्यान अधिकारी श्रीराम, खाद्य एवं विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित कृषक गण उपस्थित रहे।
कुशीनगर :: किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें सम्बंधित अधिकारी : डीएम
सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। कृषक गणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर अधिकारीगण करना सुनिश्चित करे, साथ ही जिन विभागों द्वारा निस्तारण लम्बित है उन्हे भी किसान दिवस में अवश्य बुलाया जाय।जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय किसान दिवस की अध्यक्षता करतें हुये उक्त बातें कही, बैठक दौरान विगत किसान दिवसो में प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण की समीक्षा दौरान पाया गया कि 4 आवेदन पत्र लम्बित हैं जिसे उप निदेशक कृषि को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर शिध्र निस्तारण कराने का निर्देश दिये। किसान दिवस के दौरान किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत वंचित किसानों को लाभ दिलाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिये गए साथ ही उन्होने गन्ना घटतौली पर्ची न मिलने तथा गन्ना भुगतान से सम्बन्धित शिकायती पत्रों का निस्तारण जिला गन्ना अधिकारी को दिये। इस दौरान मुख्य रूप से किसान कर्ज माफी योजना से वंचित/ पीएम किसान योजन तहत कृषि यन्त्रों की सब्सीडी,फसल बीमा योजना, नहरों में पानी का न होना,जनपद मे और ट्यूवबेल, की स्थापित किये जाने, धान खरीद, रोडवेज बस चलवाने की मांग आदि से सम्बन्धित शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये।