कुशीनगर :: प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक, कप्तानगंज चीनी मिल का भुगतान को लेकर दी चेतावनी


सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। सरकार द्वारा लाभार्थीपरक कोई भी योजना तब तक लाभान्वित नही होगी जब तक कि धरातल पर दिखाई न दे, और ये तभी संभव होगा जब अधिकारी गण जागरूकता के साथ पूरी ईमानदारी व लग्न से कार्य करें।










जनपद के प्रभारी मंत्री सहकारिता विभाग मुकुट विहारी वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अधयक्षता करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने सर्व प्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा दौरान पाया कि जनपद में 2 लाख 34862 के सापेक्ष अभी तक मात्र 1,22259 गोल्डन कार्ड ही बने हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे तेजी लाने के साथ ही गोल्डन कार्ड का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत जीन अस्पतालों का समबद्ध हुआ है उसकी जांच कर आख्या प्रस्तुत करें, इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आंकड़ा सही न पाए जाने पर सुधार करने की नसीहत देते हुए जनपद के कार्डधारको की विधान सभावाईज सूची सभी विधायक गण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

गन्ना विभाग की समीक्षा दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष का गन्ना भुगतान हेतु कप्तानगंज चीनी मिल का अवशेष है, जिसका लगातार प्रयास किया जा रहा है वर्तमान सत्र का 63 प्रतिशत भुगतान अन्य चीनी मिलों द्वारा अब तक कराया जा चुका है, मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा पर्ची न आने की शिकायत के क्रम में बताया गया कि कलेंडर के अनुसार पर्ची का वितरण हो रहा है । स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण के सम्बंध में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी निर्माण कार्य बाकी है उसे पूरी गति के साथ पूर्ण कराया जा रहा है,मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा शौचालय के सम्बंध में कहा गया कि सिर्फ कागजों में काम न हो धरातल पर दिखाई भी देना चाहिए, पूरा जनपद ओडीएफ घोषित हो चुका है फिर भी शौचालय के एक गांवों में नही बने हैं।
मंत्री जी ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा दौरान विशेष प्रयास करकार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिए। उन्होंने इसी प्रकार जल निगम की समीक्षा दौरान पाया गया कि स्वच्छ जल की सप्लाई पूर्ण रूप से नही हो पा रही है इसके लिये अपर जिलाधिकारी को जांच कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा कहा गया कि जनपद के कई गांवों के किसान योजना से वंचित हैं साथ ही अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया है, जिसे तत्काल जांच कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक दौरान पीडब्लूडी, वृद्धा पेंशन,आईसीडीएस, विद्दयुत, सिंचाई, विद्द्यालयों में स्वेटर वितरण, कृषि विभाग, ओडिओपी, सहित सभी विभागों की विधिवत समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा दौरान महिला अपराध, अभियुक्तों की गिरफ्तारी,भू माफिया, शराब माफिया, खनन,पशु तस्करी,आदि सभी कार्यों में संतोषजनक कार्यवाही पाई गई। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने मा0 मंत्री जी के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिए साथ ही उन्होंने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं के कार्य मे पूरी तीब्रता के साथ प्रभाबी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा ,जिला पंचायत अध्यक्ष विनय ,कप्लस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीडी संजय पांडे, डीडीओ शेषनाथ चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मु0नासेह, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी, सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण व अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।