कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कुशीनगर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के द्वारा संपन्न हुआ। सम्मेलन में गोपालगंज देवरिया कुशीनगर महाराजगंज बहराइच आदि स्थानों से आए प्रतिष्ठित कवियों ने प्रतिभाग किया और अपने उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।कार्यक्रम का प्रारंभ जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उक्त समय प्रबंध निदेशक रेडियो प्रज्ञा परशुराम श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उद्गम पब्लिक स्कूल श्याम जी बंका, प्रबंधक आशुतोष बंका, मैनेजर रेडियो प्रज्ञा तेज नारायण श्रीवास्तव, विमर्श साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष आरके भट्ट "बावरा", उपाध्यक्ष मुजीब सिद्धकी मौज और सचिव जय कृष्ण शुक्ल उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे मनंजय तिवारी ने प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन का संचालन संजय कुमार संजय ने किया जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ कवि जगदीश खेतान ने किया।


इस अवसर पर बहराइच से पधारे धर्मेंद्र अकिंचन, महाराजगंज से आलोक शर्मा, गोरखपुर से वसीम मजहर गोरखपुर, सत्यम पांडेय, कवित्री रेणुका चौहान, नीलू द्विवेदी, सुजीत पांडेय, मधुसूदन पांडे आदि ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए साथ विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।विशिष्ट व्यक्तियों को जिसमें प्रमुख रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में दीप नारायण अग्रवाल, दत्त शुक्ला, डॉक्टर अरुण गौतम, विजय पांडे, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर संदीप अरुण श्रीवास्तव, साहित्य के क्षेत्र में अकाश महेश पूरी, फिरोज अश्क लक्ष्मीगंजवी, पत्रकारिता के क्षेत्र में खुर्शीद आलम, अशोक शुक्ल, अखिलेश तिवारी, आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव शैलेश उपाध्याय, संजय चाणक्य, संतोष वर्मा, मनोज पासवान, पिंटू मिश्रा, रमायन यादव, टीपू सुल्तान, राजकुमार जायसवाल आदि को सम्मानित किया गया और समाज में किए जा रहे हैं उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।जिलाधिकारी कुशीनगर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा की कविता समाज को एक नई दिशा देती है और रचनाकार अपनी अव्यक्त से समाज की तत्कालीन परिस्थितियों को उजागर करता है। ऐसे में इस तरह का आयोजन एक सराहनीय आयोजन है और मैं इसके लिए आयोजकों को बधाई देता हूं। कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा रेडियो के परशुराम श्रीवास्तव एवं श्री श्याम बंका ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। इस आयोजन का जनपद के कोने-कोने से आए कविता प्रेमी अनन्यान्य विशिष्ट अतिथियों ने आनंद उठाया और कार्यक्रम की प्रशंसा किया।