कुशीनगर :: सेमरिया ने कटनवार को 10 रनों से किया पराजित

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। प्रधानपट्टी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी में 60 रन का लक्ष्य रखा गया था। जबाब में उतारी अमवा की टीम 40 रन बनाकर आउट हो गई। बता दें कि एनसीसी क्रिकेट क्लब 2020 नौका टोला मैच प्रतियोगिता पडरौना शहर से सटे सिधुआ बाजार में सोमवार को आयोजित क्रिकेट मैच के पहले दिन सेमरिया,कटनवार प्रधानपट्टी टीम के बीच मैच खेला गया। इस दौरान टास जीत कर प्रधानपट्टी से जुड़े क्रिकेट मैच से जुड़े खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करने पिच पर उतरी की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 60 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब मे उतरी अमवा की टीम के ओर से महज 40 बनाकर सिमट गई। इससे पूर्व क्रिकेट मैच में खेले गए सेमरिया बनाम कटनवार की टीम के बीच सेमरिया ने टॉस जीतकर बैटिंग किया जिसमें 50 रन बनाकर कटनवार को 40 रन से ऑल आउट कर दिया।
क्रिकेट मैच के शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सिधुआ बाजार के बसहिया बनबीरपुर के टोला पिपरा निवासी व समाज सेवी निगम उर्फ डब्लू अंसारी व गोलू उर्फ अरविंद कुशवाहा समाज सेवी ने संयुक्त रुप से फीता काटने के आलावे खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करके किया । इस मौके पर मनोज कुशवाहा,राजु कुमार गौतम,रोहित कुमार जोशी, अभिषेक कुमार,इजहर सैफी, अरस्तु जमाल,अशरफ उल, सतीश कुमार,सुशील कुमार गौतम,


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image