कुशीनगर :: तिरंगे की आन बान और शान को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है : जटाशंकर

मनोज पाण्डेय, कुशीनगर(२१ जनवरी)। विकास खंड खड्डा के भुजौली स्थित राष्ट्रीय इण्टर कालेज के हाल में आयोजित 71वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु परिचर्चा कार्यक्रम के तहत उपस्थित क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों के बीच हजारों ध्वज बांट घर-घर, हर-घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई।
क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के अनुरोध पर जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर उक्त विद्यालय के हाल में जुटे जिले के अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे किसान इंटरमीडिएट कालेज पिपरा बाजार के प्रधानाचार्य अश्विनी पांडेय ने राष्टीय ध्वज के साथ ही उसे फहराने का तरीका तथा सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करने का उचित अवसर बताया।


कार्यक्रम के आयोजक व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने आजादी की लड़ाई में आहुति देने वाले अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिनकी कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी मिली उन्होंने इस तिरंगे के शान को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी हमारी जिम्मेदारी है कि तिरंगे की आन बान और शान को बनाये रखें। इस हेतु राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर हर घर पर आदर के साथ ध्वजारोहण कर हम अपने पूर्वजो की कुर्बानियों से सबक लेकर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने वर्तमान हालात के विषय मेंं बोलते हुए कहा कि देश के समक्ष जनसंख्या विस्फोट, बेेेरोजगारी, जलवायु से लगायत तमाम तरह की समस्याएं आने वाली हैं जिनके समाधान के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को नेशन फर्स्ट की अवधारणा पर चलना होगा। इस हेतु आगामी 23 जनवरी को एक घंटे का समय देकर प्रधानाचार्य अपने छात्रों को ध्वजारोहण के तरीके बताने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने भी ध्वजारोहण पर प्रकाश डालते हुये आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार सिंह, सुनील पांडेय के साथ ही भाजपा नेता सुप्रियमयम मालवीय, वृन्दा प्रसाद, संजय हमदर्द, बृजेश मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले के तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्यो सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।