विजय कुमार शर्मा, बिहार, मधुबनी/लौकही। समाजिक एकता मंच लौकही के द्वारा अमचीरी मे लिखित प्रतियोगिता परिक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें 8 वीं कक्षा से लेकर 10 वीं कक्षा के सैकड़ों प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया प्रथम दुतीय तथा तृतीय विजेता को पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मांनीय सांसद आरपी मंडल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश कुमार साह अध्यक्षता कर रहे थे मनोज बिहारी संयोजक जगदीश मंडल ,विनोद मंडल,बाबूनंद मंडल, जयकिशोर मंडल, बद्रीनारायण राम,दयानन्द कुमार सिंह, दिनेश कुमार मंडल,हित नरायन साह, संजीत कुमार मंडल,इन्देव मंडल, शयाम कुमार साह, फुलदेव कुमार मंडल, शिवकुमार मंडल एवं क्षेत्र के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मधुबनी :: समाजिक एकता मंच के द्वारा अमचीरी मे लिखित प्रतियोगिता परिक्षा का हुआ आयोजन