मिर्जापुर :: दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगण ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की ली शपथ

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिंह ने दीवानी न्यायालय के समस्त न्याय के अधिकारीगण एवं समस्त तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाया कि हम भारत के नागरिक हैं लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी न्यायिक अधिकारीगण और समस्त कर्मचारीगण अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने आसपास पड़ोसियों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
बता दें कि मतदाता दिवस शपथ समारोह में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश भगवती प्रसाद सक्सेना विशेष न्यायाधीश संजय शुक्ला तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती बृजेश कुमार विशेष न्यायाधीश समर पाल सिंह पंचम अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार यादव सिस्टम पर जनपद न्यायाधीश अच्छेलाल सरोज प्रधान न्यायाधीश श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव पास को अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञानेंद्र राव अपर जनपद न्यायाधीश जितेंद्र मिश्रा यज्ञ यज्ञ नेश चंद्र पांडे सीजेएम इंद्रजीत सिंह सिविल जज श्रीमती लवली जयसवाल प्रथम एसीजेएम श्रीमती नेहा गंगवार पूर्णकालिक सचिव श्री अनिल कुमार यादव द्वितीय अपर सिविल जज सुश्री प्रतिमा सिविल जज एसटीसी अभिनव जैन जैन सुश्री आकृति गौतम अपर सिविल जज जूनियर डिविजन सुमित पाराशर राहुल सौरभ श्रीवास्तव भावना भारती अवंतिका प्रभाकर व अन्य वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं दीवानी न्यायालय के समस्त कर्मचारी गण शपथ ग्रहण किए और सहयोग प्रदान किया।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image