मिर्जापुर :: गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के जनपद में संभावित आगमन की तैयारियों का डीएम ने की समीक्षा अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की किया मांग

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। 27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक आयोजित गंगा यात्रा के दल को 29 जनवरी 2020 को जनपद में पहुंचने वाला त्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन जनपद में संभावित आगमन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज देर शाम जिला पंचायत सभागार में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गंगा के किनारे वाले ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक नोडल अधिकारी को दो-दो गांव नामित करते हुए निर्देशित कर कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अपने गांव में दिनांक 27 से 31 जनवरी तक 29 जनवरी को छोड़कर रहेंगे तथा अपने अपने योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे व अन्य विभागों के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग का किसी प्रकार का कार्य लंबित रह गया है तो उसे संबंधित विभाग को तत्काल अवगत कराएंगे विभाग उसका निस्तारण करेंगे इस दौरान गांव में जनता की समस्याओं को चौपाल लगाकर सुने उसका निस्तारण कराएंगे। गंगा यात्रा के दौरान जीव विभाग को शासन द्वारा कार्य दिए गए वे तो अपने कार्य कराएंगे इसके अलावा गंगा यात्रा के दौरान सभी विभागों के कार्य की सहभागिता होगी इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी इस दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अपर जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उसकी प्रति संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को भेजकर अवगत कराएं इस दौरान जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा 1-1 विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा कहा कि जो कार्य जैसे सोते समय से पूरा कराएं इस दौरान बताया गया कि गंगा आरती गंगा पुत्र प्रदर्शनी खेलकूद स्वास्थ्य उद्यान आधारित खेती निशुल्क पौधों का वितरण वन विभाग लोक निर्माण विभाग पशुधन सूचना पर्यटन संस्कृति युवा कल्याण अनार मनरेगा कृषि विभाग आदि सभी विभागों के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल की इसके पूर्व जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा जीआईसी में जिला सूचना विभाग द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी, अपर जिलाधिकारी जगदंबा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, उपायुक्त मनरेगा घनश्याम गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल, सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक कृषि डॉ अशोक कुमार उपाध्याय के अलावा सभी विभाग के अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।