अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। गंगा यात्रा प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम को सफल बनाता नज़र आया वहीँ नगर के मानिन्द स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और गंगा आरती किया गया।जिसमें नगर विधायक श्री रतनाकर मिश्रा जी का भी योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीआईजी सहित जिले के मुख्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।गंगा को निर्मल और शुद्ध बनाने का संदेश दिया गया। वहींं गंगा जी के महाआरती में एक सुंदर छुट्टा कुत्ता भी आकर्षक का केंद्र रहा।आरती के समय कुत्ते ने भी अपना सुंदर आवाज से आरती में शामिल रहा। हमारा भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ भैरो के नाम से कुत्ते की भी पूजा होती है पशुओं को भी पूरा सम्मान मिलता है इस आरती से किसी ने इस कुत्ते को बाहर नहीं भगाया अधिकारी गण भी देखते रहे। वहींं इतना सरकार निर्मल गंगा के लिए खर्च कर रही सुंदरी करण में एक तरफ पक्केघाट जहाँ आरती हो रहा था।वहां बार-बार अवगत कराया जा रहा था कि बारजा (रेलिंग) जर्जर है ज्यादा भर न दें बारजे पर क्या नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं वह मरम्मत करा सके।
मिर्जापुर :: गंगा यात्रा तीनदिवसीय कार्यक्रम और महाआरती का हुआ समापन