मिर्जापुर :: मेढ़ी मैदान पर हो रहे राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के नवें दिन प्रतापगढ़ ने लखनऊ व चन्दौली ने मिर्जापुर को हराया

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। भदोही में सुरियावा क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के नवें दिन दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला लखनऊ व प्रतापगढ़ के बीच हुआ। जिसमें प्रतापगढ़ की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। दूसरे मैच में चंदौली और मिर्जापुर की टीम से मुकाबला हुआ जिसमें चंदौली की टीम 34 रनों से जीतकर मिर्जापुर को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।


पहले मुकाबले में लखनऊ के कैप्टन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सबसे ज्यादा रचित ने 78 रन स्वाभिमान सिंह ने 18 और सचिन ने 17 रन बनाए। प्रतापगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन ने 4 विकेट झटके जबकि आरिफ,अनिल ,शाहबाज को दो-दो विकेट मिले ।जवाब में खेलने उतरी प्रतापगढ़ की टीम ने 4 विकेट की कीमत पर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।प्रतापगढ़ की ओर से रवि ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। अनुराग ने 34 रनों का योगदान किया। वहीं लखनऊ की टीम से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने दो विकेट लिए। जितेंद्र व सचिन को एक-एक विकेट मिला। दूसरे मुकाबले में चंदौली की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट की कीमत पर 128 रन बनाया।जिसमें सबसे ज्यादा कमलकांत 70 रन, विक्रांत 27 रन व सम्राट ने 11 रनों का योगदान किया। मिर्जापुर से गेंदबाजी करते हुए तुषार योगेंद्र हिमांशु को एक-एक विकेट मिला। जवाब में खेलने उतरी मिर्जापुर की टीम 8 विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 98 रन ही जुटा पाई। जिसमें सबसे ज्यादा अजय यादव ने 21 रन बनाए ,टीपी राय व अंकित ने 13,13 रन बनाए। इस दौरान चंदौली के गेंदबाज किशन मुरारी ने 3 विकेट झटके मनोज को दो विजय को एक विकेट मिला।इसके पूर्व उक्त मैच के विशिष्ट अतिथि माली समाज के जिलाध्यक्ष व प्रधान अशोक सैनी तथा प्रधान भोला बिंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पूरा खेल मैदान दर्शकों से भरा रहा।खिलाड़ियों के चौके छक्के पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। 28 जनवरी के पहला क्वार्टर फाइनल चंदौली बनाम जे सी ए जौनपुर के बीच खेला जाएगा।