मिर्जापुर :: फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से ले अधिकारी : जिलाधिकारी

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज तहसील लालगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जाकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारी को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। संबंधित विभागीय अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण मैं किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।तहसील लालगंज में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 147 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण कर से संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जमीन पैमाइश, सिंचाई ,चकबंदी ,वन विभाग प्रधानमंत्री आवास व पेंशन से संबंधित अधिकांश प्रार्थना पत्र हाय जिन के निस्तारण के लिए अधिकारियों को प्रेषित किया गयाl बिजली विभाग से संबंधित कई प्रार्थना पत्र आए जिसका अधिशासी अधिकारी विद्युत ने समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी आज ही तहसील से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लें ताकि समय के अंतर्गत निस्तारण हो सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज शिवकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo ओपी तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अलावा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।