मिर्जापुर :: प्राथमिक विद्यालय राजपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय व सब स्वास्थ सेंटर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने दोपहर लगभग 12:40बजे सीटी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व सब स्वास्थ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय राजपुर पहुंचकर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान पाया गया कि स्कूल में कुल 96 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 67 छात्र/छात्राएं हीं उपस्थित पाए गए। एमडीएम रजिस्टर में भी 67 बच्चों को हीं दिखाया गया था। अध्यापकों की उपस्थिति पूर्ण रही। डीएम द्वारा अध्यापकों से दीक्षा ऐप के बारे में जानकारी करने पर किसी के द्वारा दीक्षा चलाने की जानकारी नहीं बताया गया। वहीं दोपहर 12:40 तक एमडीएम नहीं खिलाया गया था जानकारी पर प्रधानाध्यापिका पुष्पलता कनौजिया के द्वारा बताया गया कि आज रोटी बनाने में कुछ देरी हुई है बाकी सभी खाना तैयार है। जिलाधिकारी ने खाना की गुणवत्ता जांच करते हुए तत्काल खाना खिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान स्कूल की बाउंड्री वॉल नहीं बना है। कुछ बच्चों को सड़क के किनारे धूप में बैठा कर पढ़ाया जा रहा था। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को सड़क के किनारे ना पढ़ाया जाए तथा डीएम द्वारा स्कूल के सामने सफाई के भी निर्देश दिए गए। वहीं तीसरी क्लास में जाकर जिलाधिकारी से 3 अंकों का गुणा करने को कहा तो कुमारी आस्था के द्वारा बताया गया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाने पर वहां पर सबसे पहले हैंडवास वेसिन को देखा जिसमें काफी गंदगी व पानी न आने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधान प्रधानाध्यापिका माया श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई गई तथा सफाई कराने का निर्देश दिया गया। पानी टंकी खाली था जिसमें जिलाधिकारी ने पानी भरने का निर्देश दिया। स्कूल में शौचालय बाउंड्री वाल बने है। अतरिक्त कक्षा में कोटा स्टोन लगाने का कार्य चल रहा था। स्कूल में कक्षा 6, 7 व 8 में कुल मिलाकर 228 छात्र पंजीकृत है जिसमें आज मात्र 11 छात्र उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर एमडीएम का खाना बन रहा था जिसके गुणवत्ता की जांच की गई। खाना में लेट होने की जानकारी पर प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि गैस लीक होने के कारण आज खाना बनाने में देरी हुई है। गैस सिलेंडर को ठीक कराने के बाद खाना तैयार किया गया। दीक्षा एप के बारे में किसी भी अध्यापक को जानकारी नहीं थी। श्रीमती नीलम कला अनुदेशक चिकित्सा आवास पर है शेष सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। स्कूल में कोई दिव्यांग छात्र नहीं है। अंत में जिलाधिकारी द्वारा एमडीएम का रजिस्टर निरीक्षण किया गया तथा स्कूल में सफाई का निर्देश दिया गया। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा राजपुर के सब सेंटर में जाकर निरीक्षण किया गया जहां पर एएनएम गुणफड़ी देवी उपस्थित पाई गई तथा सीएचओ वर्षा देवी अनुपस्थित रहीं। बताया गया कि क्षेत्र में भ्रमण पर गई हैं। वही डिलीवरी कक्ष व कक्ष आदि में गंदगी पाई गई। जिलाधिकारी ने जब दवा वितरण रजिस्टर के बारे में पूछा तो दवा वितरण रजिस्टर भी नहीं बना नहीं मिला। वहीं जिलाधिकारी ने सब सेन्टर में सफाई करने का निर्देश दिया गया।