मिर्जापुर :: प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने हवन व पूजन कर अपने मुुुखिया शिवपाल सिंह यादव का मनाया जन्मदिन

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर(३० जनवरी)। प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर अपने मुखिया शिवपाल सिंह यादव के जन्म दिवस के अवसर पर प्राचीन दुर्गा मन्दिर रमईपटटी जिलामुख्लाय चौक पर माँ दुर्गा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुजा, आरती, हवन, यज्ञ मन्दिर के पुजारी व विद्वान आचार्य गण ने मंत्रोच्चारण करा कर दीर्घायु होने की मंगलकामना के साथ स्वास्थ्य व लंबी आयु की व संघर्ष के लिए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर सहित सभी प्रमुख पदाधिकारीयों ने माँ दुर्गा से प्रार्थना किया।


जन्मदिन समारोह मे उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव का जन्म सैफई के एक किसान परिवार मे हुआ था व सामाजिक जीवन से लेकर राजनीति मे संघर्ष का नाता किसी भी छुपा नही है। समाजवादी विचारधारा को राष्ट्रीय अस्तित्व मे लाने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। सभी को एकता के बंधन मे साथ लेकर चलना ही एक मात्र इनके जिन्दगी का मकसद है।
किसान के उपर जब भी कोई बाधा होती है तब चिंता मे कोई नही दिखाई देता है तो किसान अपने घर के आईना पास जाकर देखता है तो संघर्ष के रूप से शिवपाल सिंह यादव ही नजर आते हैंं। महिला के उपर अत्याचार के खिलाफ कोई आवाज उठाने वाले नेता का नाम है शिवपाल, गांव के गरीब मजदूर, कामगार, दलित, मुसलमान व व्यापारी के साथ मिलकर संघर्ष मेंं साथ व शासन सत्ता मे बात पहुंचाने काम कोई कर सकता है तो उस व्यक्ति का नाम है शिवपाल सिंह यादव। अंत में  अपने नेता के लंबी आयु की मंगलकामना के साथ जन्मदिन की बधाई दिया। इस दौरान राजकमल सिंह, गिरधारी यादव, दिलीप यादव व शम्भू सहित अन्य अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image