मिर्जापुर :: राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलिय पेंशन अदालत का किया गया आयोजन

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। आज 15 जनवरी को आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कक्ष में मध्यान्ह 11:00 बजे राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलिय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने पेंशन अदालत में उपस्थित कार्यालयाध्यक्षयोंं को निर्देशित किया कि वे अपने अधीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवानिवृत्तिक लाभों का निस्तारण तत्परता पूर्वक करें, साथ ही पेंशन अदालत में अनुपस्थित कार्यालयाध्यक्षयोंं व अधिकाकारियों पर खिन्नता प्रकट की गई और उनको स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया।


बता दें कि मंडलायुक्त ने पेंशनर के प्रति संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। प्रत्येक कार्यरत सरकारी सेवक को भी सेवा समाप्त करके निश्चित तिथि पर एक ना एक दिन सेवानिवृत्त होना ही है। अतः यह सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रकरणों के निस्तारण में संवेदना का परिचय दें। विभाग से पेंशन प्रपत्र भेजे जाते समय लेनदेन संबंधित शिकायत की गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेने को भी कार्यालयाध्यक्षयोंं को निर्देशित किया गया, साथ हीं यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों के पेंशन संबंधित समस्त प्रकार के प्रकार के सेवानिवृत्त लंबित देयकों, पेंशन एरियर के भुगतान, पेंशन पुनरीक्षण आदि संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए आख्या अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विंध्याचल मंडल मिर्जापुर को उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त ने  यह भी निर्देशित किया कि  यदि किसी प्रकार के लेनदेन की शिकायत, लेनदेन की मांग किसी भी पेंशनर से की जाती है तो इसकी शिकायत मंडलायुक्त मंडल के समस्त जिलाधिकारियों एवं अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विंध्याचल मंडल मिर्जापुर से कर सकते हैं। उक्त बैठक के समापन पर अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारिगणोंं पेंशनरों, एवं पेंशन संघ के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।