मिर्जापुर :: राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 12 वे दिन निगोह जौनपुर ने आजमगढ़ को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 12 वे दिन आजमगढ़ की टीम का मुकाबला निगोह जौनपुर की टीम से हुआ। जिसमें निगोह जौनपुर ने आजमगढ़ को 68 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। निगोह जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 167 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा बिपिन चंद्रा ने 48 रन , रवि सिंह 38 रन , आशीष सिंह 24 रन सिद्धार्थ दास ने 15 तथा यादवेंद्र यादव ने 12 रनों का योगदान किया। आजमगढ़ के गेंदबाज संदीप कुमार, दिनेश कुमार, अंकेश व विजय सैनी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में खेलने उतरी आजमगढ़ की पूरी टीम मैच के 17वे ओवर में 99 रनों पर सिमट गई। आजमगढ़ की ओर से गुंजन पांडे ने 26 गेदों पर चार चौके पांच छक्कों की मदद से शानदार 51 रन बनाए। वहीं विमल दुबे ने 13 रनों का योगदान किया। बाकी के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। निगोह जौनपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ दास ने 4 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट झटके व उदय प्रताप को तीन विकेट मिले। विपिन चंद्रा ने दो विकेट झटके, यादवेंद्र यादव व नमन को एक-एक विकेट झटकने में सफलता मिली।इस दौरान मैच के विशिष्ट अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य बनवारी लाल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मथुरा यादव, अभय राज सिंह , समिति के अध्यक्ष-संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह, दिनेश दादा,राजकुमार, राजमणि पांडेय, जेपी सिंह , परमेन्द्र गौतम, विजय शंकर राय, जमींदार बिंद ,कमलेश पाठक, अखिलेश शुक्ला, अनुज पांडेय आज बहुत से लोग मौजूद रहे। वहीं 31 जनवरी को पहला सेमीफाइनल चन्दौली बनाम निगोह जौनपुर के बीच खेला जाएगा।